31 मार्च तक जमा कराएं गृहकर और 10 प्रतिशत छूट का उठायें लाभ

नाहन, 28 मार्च (हि.स.)। शहरी इलाकों में शहरी निकायों के पास विकास कार्यों के लिए गृहकर भी अहम भूमिका निभाता है। नाहन नगर परिषद लोगो को गृहकर जमा करवाने बारे पहले भी सूचित कर चुकी है और अब परिषद 31 मार्च 2025 तक गृहकर जमा करवाने के लिए दस प्रतिशत की छूट भी प्रदान कर रही है। इससे जहां लोग गृहकर की अदायगी समय पर कर सकेंगे वहीं उन्हें अब 10 फीसदी की छूट का भी प्रावधान किया गया है।

कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय गर्ग ने बताया कि गृहकर नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए अहम होता है और अभी तक कई लोगो ने अपना गृहकर जमा नहीं किया है। ऐसे में नगर परिषद्द एक मुश्त गृहकर जमा करवाने पर दस फीसदी की छूट भी दे रही है। उन्होंने नागरिकों से आवाहन किया कि वो 31 मार्च तक अपना गृहकर जमा करवाकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर