16 व 17 अगस्त को बीटेक, बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग 

हमीरपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक, बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। बीटेक और बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री की काउंसलिंग 16 व 17 अगस्त को होगी। 16 अगस्त को बीटेक लेटरल एंट्री की काउंसलिंग और 17 अगस्त को बी फार्मेसी लेटरल एंट्री की काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में सुबह दस बजे से शुरू होगी। पात्र अभ्यर्थी 10 अगस्त तक बीटेक, बी फार्मेसी में लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि जल्द ही बीटेक और बी फार्मेसी लेटरल एंट्री से भरी जाने वाली सीटें का ब्यौरा जारी किया जाएगा। बीटेक और बी फार्मेसी लेटरल एंट्री में प्रवेश डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर होता है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि काउंसलिंग से संबंधित अधिसूचना तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एमबीए, एमसीए व एमबीए पर्यटन की काउंसलिंग 13 व 14 को

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमबीए, एमसीए और एमबीए पर्यटन की ऑफलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया है। 13 अगस्त को सुबह दस बजे से एमसीए की काउंसलिंग शुरू होगी, जबकि एमबीए और एमबीए पर्यटन की काउंसलिंग 14 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में आयोजित की जाएगी।

बीटेक 88 सीटें आवंटित

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार को बीटेक डायरेक्ट एंट्री की काउंसलिंग हुई, जिसमें 88 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जमा दो की मेरिट के आधार पर आयोजित काउंसलिंग के दूसरे दिन अर्थात शनिवार को एससी, एसटी व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर