चोरी की तीन बाइक बरामद

चोरी की तीन बाइक बरामद

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस की मदद से चोरी की तीन बाइक को बरामद किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दिसपुर पुलिस की एक टीम ने मेघालय पुलिस के सहयोग से जोवाई से चोरी की तीन रॉयल एनफील्ड बाइक (एएस-01एफई-9260, एएस-01एफ एक्स-2155 और एएस-01जीबी-6335) को बरामद किया। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिक के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कानूनी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बाइक मालिकों को बाइक सौंप दी जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर