रेल यूनियनों की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान शुरू,रेलकर्मी उत्साह से मत दे रहे
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
वाराणसी,04 दिसम्बर (हि.स.)। रेल यूनियनों की मान्यता के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय मतदान की शुरुआत हुई। 06 दिसम्बर तक चलने वाले मतदान में रेल कर्मियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे कर्मियों के मतदान के लिए अलग—अलग बूथ बनाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में 12 हजार कर्मी और उत्तर रेलवे कैंट में तीन हजार से अधिक मतदाता रेलकर्मी सात बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बूथों के अंदर आरपीएफ और बाहर जीआरपी, कमिश्नरेट सिगरा पुलिस तैनात की गई है। सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर रेलवे में कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सेकेंड एंट्री स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स, पीडब्ल्यूआई ऑफिस और भदोही स्टेशन पर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं,पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, एईएन ऑफिस और कैंट स्थित डीजल लॉबी के पास स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में बने बूथ पर रेलकर्मी मतदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार और पांच दिसम्बर को कार्यालय स्टाफ और छह दिसंबर को रनिंग कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान केन्द्र में एक पोलिंग अफसर, दो सहायक और तीन हेल्पर के रूप में मतदान कर्मी तैनात किए गए है। यूनियन के पोलिंग एजेंट भी अपनी आईडी के साथ इसमें सहयोग कर रहे है। मान्यता के लिए नॉदर्न रेलवे मेंस यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, नॉदर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन, एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ समेत कई अन्य यूनियनें चुनावी मैदान में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी