शिमला, ०7 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन वर्षों के दौरान नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ऐतिहासिक रही है। इस अवधि में एनडीपीएस के 5642 मामले दर्ज किए गए, 8216 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 36.657 किलोग्राम चिट्टा सहित भारी मात्रा में अन्य ड्रग्स बरामद की गई हैं। इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए बेहद सख्त और परिणामपरक कार्रवाई कर रही है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने मादक पदार्थ चिट्टा के विरुद्ध एक बहुआयामी और कठोर मुहिम शुरू की है। यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि नशा माफिया के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध है, जिसका लक्ष्य हिमाचल को चिट्टामुक्त बनाना और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस रणनीति को मजबूत जनसमर्थन मिल रहा है। 15 नवम्बर, 2025 को शिमला के ऐतिहासिक रिज से चौड़ा मैदान तक आयोजित महा वॉकथॉन ने इसे एक व्यापक जनआंदोलन का रूप दिया। इसके बाद धर्मशाला के दाड़ी मैदान से पुलिस ग्राउंड तक आयोजित वॉकथॉन में भी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि चिट्टा माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू ने धर्मशाला में कहा था जो लोग चिट्टा बेचकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं, उनके लिए देवभूमि हिमाचल में अब कोई जगह नहीं है। चाहे अपराधी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कानूनी मोर्चे पर भी कठोर निर्णय लिए हैं। प्रदेश मंत्रिमंडल ने एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स को स्पेशल टास्क फोर्स में विलय कर गृह विभाग के अधीन एकीकृत एसटीएफ गठित करने का फैसला किया है। साथ ही नए विधेयकों में नशा तस्करों के लिए मृत्युदंड, आजीवन कारावास, 10 लाख रुपये तक जुर्माना और नशा माफिया की संपत्ति जब्त करने जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मुहिम को सरकार, पुलिस, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और आम जनमानस के सहयोग से पंचायत स्तर तक विस्तारित किया जा रहा है। हर गांव और पंचायत में नशा निवारण समितियां गठित की जा रही हैं तथा स्कूलों के पाठ्यक्रम में नशा विरोधी अध्याय शुरू किया जा रहा है ताकि युवाओं को जागरूक किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



