नाहन में एचआरटीसी चालक परिचालक संघ ने की गेट मीटिंग, मांगों को लेकर प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

नाहन, 05 मार्च (हि.स.)। एचआरटीसी कर्मी कई दिनों से अपने लंबित एरियर, पदोन्नति जैसे मांगो को लेकर संघर्षरत हैं। इसी कड़ी में आज नाहन में मुख्य बस अड्डा पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में चालक एवं परिचालक संघ के लोगोंं ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और सरकार से जल्द उनकी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग रखी। इस प्रदर्शन में संघ के राज्य पदाधिकारी भी शामिल हुए और बोर्ड प्रबंधन सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
चालक संघ के प्रदेश पदाधिकारी मिलाप ने बताया कि उनके सभी कर्मियों से भत्ते लंबित पड़े हैं। कभी दिसंबर में देना करने की बात होती है तो कभी फरवरी में लेकिन अभी तक किसी भी कर्मी को कुछ नहीं मिला है। इसके इलावा कर्मचारियों की पद्दोन्ती का मामला भी कई वर्षों से अटका पड़ा है।
उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड प्रबंधन कल तक यानि 6 मार्च तक मांगों को पूरा नहीं करती है तो कर्मचारी कड़े फैसले भी के सकती है चाहे वो 72 घंटों की हड़ताल हो या अनिश्चित कालीन हड़ताल। इस पर कल के बाद प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया जायेगा।
परिचालक संघ ने नवीन ठाकुर ने बताया कि परिवहन कर्मी अपने ऐरियरों के भुगतान न होने से परेशान हैं। सरकार व बोर्ड प्रबंधन को जल्द ही इस मामले पर विचार करने होगा अन्यथा संघ कड़े कदम लेने को मजबूर हो जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर