छतरपुर: नए साल में कई जिलों में बीएसएनएल की 4 जी मोबाइल नेटवर्क सेवा मिलेगी

छतरपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। बीएसएनएल की सेवाओं को दुरूस्त करने के उद्देश्य से छतरपुर,टीकमगढ और निवाडी जिलों में टावरों का विस्तार करने की योजना वर्ष 2024 में धरातल पर उतरेगी। फिलहाल 135 टावर स्थापित हैं जिनकी संख्या में इजाफ कर 40 नए टावर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। उक्त आशय की जानकारी बीएसएनएल छतरपुर जोन के टीडीएम सीएस चौहान ने उपलब्ध कराई है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 4जी सेवाओं को प्रारंभ हेतु कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जो 4जी सेवाएं प्रारंभ होने से हार्डबेयर की उपयोगिता 5जी में भी कार्य करने की क्षमता रखेगी। सीएस चौहान के मुताबिक यूएसओ के सहयोग से दूरस्थ अंचल को बेहतर नेटबर्किंग से जोडने 40 नए टावर बिजावर, हरपालपुर, लवकुशनगर, पलेरा, पृथ्वीपुर सहित अन्य चिन्हित ग्रामीण इलाकों में स्थापित होंगे। टावरों की संख्या और 4जी सेवाओं में इजाफा होने के साथ ही प्रत्येक लैंडलाईन सेवाओं को एफटीटीएस यानि फाईबर टू होम हाई स्पीड इटरनेंट सर्विस उपलब्ध कराने कनैक्शन में तब्दीली की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार की बीएसएनएल सेवाएं पूर्व में शहरी क्षेत्र में बडे पैमाने पर पकड बना चकुी हैं किन्तु ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में बीएसएनएल सेवाएं नेटबर्किंग समस्या के चलते नहीं पहुंच पाइ्र्र हैं। गौरतलब है कि अन्य संचार सेवाओं को उपलब्ध कराने वाली कंपनियां तेजी से विकसित हो रही है जिसके मुकाबले बीएसएनएल सेवाएं पीछे हैं कुल मिलाकर 175 टावर स्थापित हो जाने के उपरांत और छतरपुर जोन के तीन जिलों में 4जी सेवाएं तो 40 नए टावरों से अंतिम छोर तक नेटबर्क पहुंच जाएगा और शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल सेवाओं की पकड मजबूत होगी।

गौरतलब है कि विस्तारीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत उपभोक्ताओं को दूरसंचार सेवाओं की रियायती दारों में भी कभी सहूलियत मिलने की गुंजाईश बनेगी।

दफ्तरों में सफल बीएसएनएल सेवाएं

भाारत संचार निगम लिमिटेड छतरपुर के टीडीएम सीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय और गैर सरकारी संस्थानों में बीएसएनएल सेवाएं सर्वाधिक देखी जा सकती है। इसका कारण है कि बेब कनैक्टिविटी के लिए अन्य तकनीकों का सहयोग लेकर बेहतर सुविधाओं व नेट सुरक्षा को मुहैया कराया जाता है। अमूमन देखा जाता है कि प्राकृतिक आपदा और मौसम की प्रतिकूलता के चलते वायरलेस सेवा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगऔर टेलीफोन सेवा बाधित होने की प्रबल संभावनाएं रहतीं हैं जिनसे निपटने के लिए बेब कनैक्टिविटी टू अदर वे प्रोटेक्शन कनैक्टिविटी बीएसएनएल सेवाएं उपलब्ध कराने अग्रणी रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर