उज्जैन: पुलिस ने 85 बदमाशों को चिह्नित कर 47 की जमानत निरस्ती के आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किए

उज्जैन,10 जनवरी(हि. स.)। प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गंभीर अपराधों में जमानत पर छूटे बदमाशों की जमानत निरस्त कराने का अभियान चलाया जाए, साथ ही सूदखोरी और अवैध वसूली करने वाले बदमाशों की धरपकड़ की जाए। इसी क्रम में उज्जैन पुलिस ने बुधवार को 85 बदमाशों को चिह्नित कर 47 बदमाशों की जमानत निरस्ती के आवेदन कोर्ट में प्रस्तुत किए हैं।

पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा निर्देश दिए गए थे कि गंभीर अपराधों में जमानत पर जेल से छूटकर आए बदमाशों की जमानत निरस्त कराई जाए। इसी क्रम में जिला पुलिस द्वारा ऐसे 47 बदमाशों की लिस्ट तैयार कर कोर्ट में उनकी जमानत निरस्त करने के आवेदन भी लगाये जा चुके हैं। जिले भर के ऐसे अपराधी जो गंभीर मामलों में गिरफ्तार होकर जेल गए थे लेकिन वर्तमान में जमानत पर घूम रहे हैं उनकी संख्या 85 हैं।

इनमें से 47 बदमाशों की जमानत निरस्त के कोर्ट में आवेदन के साथ ही शेष बदमाशों की फाइल भी तैयार की जा रही है। पुलिस द्वारा सूदखोरी और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर एक हेल्पलाइन नंबर 7049119001 जारी किया है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली अथवा सूदखोरी के लिये सामान्यजन को प्रताडि़त या परेशान किया जाता है तो वह उक्त नंबर पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं।

इनका कहना

अब तक 85 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर 47 की जमानत निरस्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाये जा चुके हैं। जिले के अन्य ऐसे अपराधियों की जानकारी एकत्रित की जा रही हे।-गुरुप्रसाद पाराशर एएसपी वेस्ट

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

/मुकेश

   

सम्बंधित खबर