बांका और मधेपुरा के बीच मैच बराबरी के बाद सडन डेथ के फैसले से बांका बना विजेता

अररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीताअररिया फोटो:तस्लीमददीन मेमोरेल फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका जीता

अररिया 10जनवरी(हि.स.)। नेताजी सुभाष स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में आयोजित तस्लीमुद्दीन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को बांका फुटबॉल क्लब और मधेपुरा टाउन क्लब के बीच मुकाबला हुआ।दोनों टीम ने बेहतरीन खेल खेली। दोनों ही टीम ने एक एक गोल कर बराबरी बना ली फिर अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।जिसके पश्चात पेनाल्टी सूट आउट में भी फैसला नही हो सका तो रेफरी नें सडन डेथ से फैसला करवाया।रेफरी के सडन डेथ फैसले में बांका को विजयी घोषित किया गया।

आज़ क़े मैच क़े मुख्य अतिथि टाउन क्लब अररिया क़े सचिव अब्दुस सलाम अंसारी और पूर्व फुटबाल खिलाड़ी कूटू दा थे।रेफरी की भूमिका राजकुमार,रजनीश और अभिषेक कुमार ने निभाई। उद्घोषक की भूमिका में चांद आदमी और सदरे आलम थे।मौके पर मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण,सचिव इश्तियाक आलम,पीआरओ तंजील अहमद, शादाब शमीम,जकी अंसारी,जकी उल होदा,अज़हान जकी,राशिद हाशमी, सिकन्देर कुमार, नूर सिद्दीकी और भारी संख्या मे दर्शक माजूद थे। ट्रॉफी का आठवां मैच गुरुवार को मालदा एकादश फुटबॉल क्लब बंगाल बनाम रंकाली फुटबॉल क्लब नेपाल के बीच खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर