स्कूल में छात्रा की मौत मामला, परिजनों ने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

अलीपुरद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के न्यू टाउन गर्ल्स हाई स्कूल की छठी कक्षा की एक छात्रा की स्कूल में मौत मामले में परिजन ने गुरुवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, छात्र की मौत के कारण स्कूल अधिकारियों ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

मृतक छात्रा के पिता राजीव देबनाथ का आरोप है कि बेटी स्वस्थ हालत में घर से स्कूल गई थी। स्कूल में उसके बीमार पड़ने के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे डेढ़ घंटे तक बिना इलाज के स्कूल में क्यों छोड़ दिया ? जिला अस्पताल उस स्कूल के बहुत करीब है। उनकी बेटी को पहले वहां क्यों नहीं ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा कि बेटी को उनकी मां अस्पताल ले गई, लेकिन स्कूल का कोई शिक्षक भी उसके साथ नहीं गया।

हालांकि स्कूल की प्रधान शिक्षिका कुसुमिका मैत्रा लापरवाही की शिकायत को सिरे से नकार दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। हमने सारी व्यवस्थाएं की थी।

दूसरी तरफ, स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन मृदुल गोस्वामी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। जिससे यह साफ हो जाएगा कि दोषी कौन है। जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को न्यू टाउन गर्ल्स स्कूल की छठी कक्षा की एक छात्रा अनुष्का देबनाथ की मौत हो गई थी। छात्रा की अचानक मौत से सरदापल्ली इलाके में शोक का माहौल छा गया था। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन स्कूल में जमा होकर हंगामा शुरू कर दिया था। सूचना पाकर अलीपुरद्वार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर