पीथमपुर में कॉर्सिस टेक्नोलॉजीज का प्लांट शुरू, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया उद्घाटन

- यूनिट भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को करेगी मजबूत

इंदौर, 11 जनवरी (हि.स.)। दुनियाभर में कम्युनिकेशन की मदद से एक कोने को दूसरे कोने से जोड़े रखने में ऑप्टिकल फाइबर केबल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाने वाली कंपनी प्रताप डिजिटल कम्युनिकेशंस प्रा. लिमिटेड के अग्रणी ब्रांड कॉर्सिस टेक्नोलॉजीज ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए शुक्रवार को पीथमपुर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीथमपुर में इस नई यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर का जाल पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर केबल इंडस्ट्री एक उभरती हुई इंडस्ट्री है जिस पर न देश की बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर