गंगासागर मेला शुरू, गंगा आरती भी हो रही

कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौ जनवरी को गंगासागर मेला 2024 का उद्घाटन किया था। मेला शुरू होने से पहले ही राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों का इस मेले में आना शुरू हो गया है। इस बीच शुक्रवार से ही गंगा सागर में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। अगले 14 और 15 यानी रविवार और सोमवार को मकर संक्रांति पर गंगासागर में पवित्र स्नान होना है। दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन को उम्मीद है कि उस समय सागर मेले में रिकॉर्ड भीड़ होगी। सागर में शुक्रवार शाम से गंगा आरती शुरू हो गई। इस आरती में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित लोग, साधु-संत गंगासागर पहुंचे हैं। इसके साथ ही सागर स्नान के लिए आरती शुरू हो गई है। कपिल मुनि आश्रम की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर