अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां शुरू, काशी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

- 22 जनवरी को प्रत्येक गांव, स्कूल, शहरी क्षेत्र में घर-घर दिए जलाकर दीपोत्सव मनाए: एस. राजलिंगम

वाराणसी, 12 जनवरी (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काशी में प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार की शाम इस दिन जनपद में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसके अनुसार व्यापक साफ-सफाई कराये जाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर विशेष साफ सफाई अभियान चलाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस दौरान स्वच्छता अभियान एवं लाइटिंग कराई जाए। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान में समस्त अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने को कहा। इस अवसर पर समस्त सरकारी भवनों को सजाये जाने, समुचित लाइटिंग आदि के साथ ही व्यापक साफ सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक गांव, स्कूल, शहरी क्षेत्र में घर-घर दिए जलाकर दीपोत्सव मनाए जाये। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास व्यापक साफ सफाई के साथ ही प्लास्टिक के थैले पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। सड़कों से अवैध ठेले खोमचे आदि को हटा लिया जाए। जनपद के साथ ही अन्य जनपदों से अयोध्या जाने वाली बसों/वाहनों के लिए समुचित रूट डायवर्जन तैयार कर लिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर