ग्वालियर: कोहरे से बिगड़ा ट्रेनों का संचालन, प्रतीक्षालय में जगह नहीं

ग्वालियर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर भारत पड़ रहे कोहरे से ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। 10 घंटे से अधिक देरी से ट्रेनें स्टेशनों पर पहुंच रहीं हैं। प्रतीक्षालय में जगह नहीं बची है। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म, गैलरी और बेंच पर सोना पड़ रहा है। यात्री सर्दी की वजह से कांपने को विवश हैं। उधर मथुरा में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। जिसके चलते दिल्ली से आगरा तक ट्रेने 10-10 घंटे में पहुंच रही है।

शनिवार की रात को दिल्ली से आने वाली भोपाल एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से रविवार की शाम को पहुंची। कुरुक्षेत्र से गीता जयंती एक्सप्रेस 20 घंटे 39 मिनट की देरी से ग्वालियर आई। रविवार को नई दिल्ली से हीराकुंड एक्सप्रेस 5 घंटे 12 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 8 घंटे 3 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 59 मिनट, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 33 घंटे 50 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटे 29 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 5 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 47 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे 40 मिनट, हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 4 घंटे 36 मिनट, जीटी एक्सप्रेस 4 घंटे 17 मिनट, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 31 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 2 घंटे 46 मिनट की देरी से आई। झांसी से उत्कल एक्सप्रेस 13 घंटे 8 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 33 मिनट, दादर एक्सप्रेस 4 घंटे 6 मिनट, गतिमान एक्सप्रेस 46 मिनट की देरी से पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर