मप्र में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आदेश जारी

भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को शुष्क दिवस (ड्राय डे) रहेगा। इस दिन मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थ की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में रविवार देर शाम वाणिज्य कर विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्य प्रदेश सरकार भी जन भावनाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद वाणिज्यकर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

   

सम्बंधित खबर