झाबुआ; शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई में 1399 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपित गिरफ्तार

झाबुआ; 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरानी चौकी पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आज रविवार उसे पुनः न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने बताया कि पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मदरानी बलराम सिंगाड़ द्वारा त्वरित रूप से थाना प्रभारी काकनवानी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मोहन हटिला एवं राजेन्द्र निनामा और पुलिस टीम की सहायता से कार्रवाई करते हुए तलाशी ली जा रही थी, तभी चौकी क्षेत्र के ग्राम तितरिया की तरफ से एक संदेहास्पद ट्रक आती हुई दिखाई दी। जब ट्रक को रोककर चैक किया गया तो उसमें अवैध रूप से भरकर ले जाई जा रही गोवा व्हिस्की की 1399 पेटियां पायी गई। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 48 लाख रूपये है , जबकि बरामद ट्रक MP09.GF.6599 की कीमत करीब 15 लाख रूपये है। इस तरह कुल 63 लाख रूपये का सामान जब्त कर आरोपित गोकुल पुत्र निर्भयसिंह जाति बरगुंडा (वर्मा) उम्र 28 साल निवासी खतरीखेडी इन्दौर के विरूध्द अपराध क्रमांक 13/13.01.2024 धारा 34(2),36,46 आबकारी का कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपित कारोबारी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड मांगा गया था, जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर पुलिस को सौंपा गया है। रविवार को आरोपित को पुनः न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर