योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें अधिकारी: लोकेश मिश्रा

-उपायुक्त ने की कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

खूंटी, 16 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, सरना स्थल घेराबंदी योजना सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उचित निर्देश दिए।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों को पशु वितरण कराने और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान लघु सिंचाई के संबंधित पदाधिकारी से सोलर आधारित सिंचाई योजना, सोलर उधवा योजना के संचालन सहित अन्य योजनाओं को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर