झाबुआ: मंदिर और घरों में लगे भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे जलाए, गांव में आक्रोश

झाबुआ, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के मोर गांव में मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने घरों और मंदिर पर लगे राम भगवान की तस्वीर वाले झंडे जला दिए। बुधवार सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो जगह-जगह अधजले झंडे पड़े मिले। इसके बाद गांव के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पंचायत भवन पहुंच गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-प्रदेश के साथ-साथ मोर गांव में राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत मंदिर, पंचायत भवन और घरों पर भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे लगाए गए थे। बुधवार सुबह गांव में ये झंडे अधजले पड़े मिले। जिसके चलते गांव में आक्रोश फैल गया। लोग पंचायत भवन पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीओपी पुलिस अमले के साथ गांव पहुंच गए हैं। लोगों को समझाइश दी जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उमेश/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर