मिलन समारोह में हीरालाल खड़िया ने समर्थकों संग थामा जदयू का दामन

गरीबों के असली भगवान हैं नीतीश कुमार: हीरालाल खड़िया

पटना, 17 जनवरी (हि.स.)। पटना के जदयू कार्यालय के सभागार में बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हीरालाल खड़िया के नेतृत्व में पहुंचे हजारों समर्थकों को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हीरालाल खड़िया के नेतृत्व में जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले तमाम साथियों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी आपके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी। पार्टी द्वारा 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की 13 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं और सबकी तरक्की के लिए दिन-रात काम करते हैं। विरोधियों द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के बाद भी नीतीश कुमार ने जातीय गणना का काम पूरा किया और उसके बाद शोषित-वंचित समाज के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। देश की मौजूदा सरकार आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहती है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें संकल्प लेना है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का पताका लहराना है।

हीरालाल खड़िया ने कहा कि गरीबों के लिए असली भगवान नीतीश कुमार हैं। मुख्यमंत्री ने गरीब के बच्चों को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं, जिसका लाभ आम जनता को मिला है।

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, लघु व जल संसाधन मंत्री जयंत राज एवं अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री रत्नेश सदा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर