अलग- अलग रेलवे स्टेशनों से दबोचे गए 15 शातिर चोर, लाखों रुपये के माल की चोरी की गुत्थी सुलझी

मुंबई,17 जनवरी (हि. स.)। आरपीएफ द्वारा अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल व पॉकेट मार चोरो को पकड़ रही है। इसी कड़ी में बोरीवली आरपीएफ ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत फिर एक 27 वर्षीय मोबाइल चोर को पकड़कर उसे जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है। बता दें कि, वर्ष 2024 में यानी महज 15 दिन में बोरीवली आरपीएफ ने 10 शातिर चोर पकड़कर,कुल 3,08,300 रुपये माल पकड़ा है। इसी तरह से अँधेरी आरपीएफ ने चोरी के 5 मामलों का पता लगाया व रिकवरी 127610 रुपये की है। यानी बोरीवली-अँधेरी आरपीएफ ने 15 दिन में 15 चोर व 435,910 रुपये माल का खुलासा किया है। सभी चोरों को आरपीएफ ने जीआरपी बोरीवली-अँधेरी के हवाले किया है। यह कार्रवाई अँधेरी आरपीएफ निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया व बोरीवली स्टेशन आरपीएफ निरीक्षक दिनेश यादव के नेतृत्व में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी 2024 को लगभग 5 बजे बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.10 वेटिंग रूम में एक यात्री का मोबाइल की चोरी हुई थी।इस संबंध जीआरपी बोरीवली में केस दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बोरीवली आरपीएफ की सीपीडीएस टीम द्वारा बोरीवली स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी की कर रही थी। इसी बीच सीपीडीएस टीम के सीटी हरिशंकर यादव, सीटी रवि कुन्तल, सीटी कमलेश स्वामी, सीटी विनोद कुमार एवं सीटी रवि बर्मन द्वारा बोरीवली स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 10 से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और आगे की पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र बुलाई मोहतो,उम्र- 27 वर्ष,निवासी- दहिसर पूर्व बताया तथा उसने मोबाइल (20,000 रुपये ) चोरी की बात स्वीकारी।हालांकि, आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी बोरीवली के हवाले कर दिया है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर