इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 का 12वां संस्करण जयपुर में एक फरवरी से

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। भारत में स्टोन सेक्टर का प्रमुख आयोजन इंटरनेशनल स्टोन इडंस्ट्री का 12वां संस्करण इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 एक से 4 फरवरी के दौरान जयपुर एक्जीबिशन एण्ड़ कन्वेशन सेन्टर, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अभी तक 380 प्रदर्शकों की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 84 विदेशी एवं 296 भारतीय शामिल है। इस बार प्रदर्शनी में कोविड से पूर्व अधिक बुकिंग आने की सम्भावना है, अभी लगभग 15 और कम्पनिया भाग लेने के लिए स्टॉल आरक्षण की प्रक्रिया में है, प्रदर्शनी में मार्बल, ग्रेनाईट, सेण्डस्टोन , कोटा स्टोन, स्लेट , क्वार्ट्ज स्टोन, पत्थर खनन एवं प्रसंस्करण मशीनरी, उपकरण, कन्जुमेबल्स, खनन के लिए भारी मशीनरी और पत्थर की विस्तृत किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जयपुर में इंडिया स्टोन मार्ट सेन्टर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस) द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। 1 से 4 फरवरी तक आयोजित स्टोनमार्ट 24 के दौरान ही जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल, क्रेता-विक्रेता बैठक एवं शिल्पग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है।

स्टोनमार्ट में इस बार तुर्की, ईरान एवं इटली के विदेशी मंडप एवं गुजरात एवं उड़ीसा राज्यों के मंडप भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। स्टोनमार्ट 24 में भाग लेने वाले राज्य प्रदर्शकों में आंध्रप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा शामिल है। स्टोनमार्ट-24 में 182 पत्थर उद्यमी 189 टूल्स-मशीनरी उद्यमी एवं 9 संस्थापक एवं सेवा संबंधी प्रदर्शक भाग लेंगे एवं अपने उत्पादों को दर्शाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर