जांजगीर: फ्रैक्चर हुई उंगली का इलाज कराने गया था मरीज, बाहर आया उसका शव

The patient had gone for treatment of his fractured finger The patient had gone for treatment of his fractured finger The patient had gone for treatment of his fractured finger The patient had gone for treatment of his fractured finger

जांजगीर चांपा, 02 जनवरी (हि . स.)। जिले में आज ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत का मामला सामने आया है। यह मामला शहर के नायक मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल का है। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।

दरअसल, मरीज को उंगली फ्रेक्चर होने के कारण इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था। टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल थी। आज उंगली का ऑपरेशन होना था। परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर में इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई। मृतक के बेटे अभय साव ने डॉक्टर पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया। साथ ही अभय ने बताया कि मरीज धनंजय साहू की मौत के बाद स्टाफ के द्वारा एक रिपोर्ट को फाड़ दिया गया।

सीएम से लगाई न्याय की गुहार

परिजनों ने हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं एक अन्य परिजन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से दोषियों पर कड़ा से कड़ा एक्शन लेने की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर