पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर स्टेशनों के बीच शुरू की 02 जोड़ी ट्रेनें

अहमदाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच 02 जोड़ी हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.55 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जनवरी से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बाडमेर से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी से चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टीयर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 19010 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 21.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जनवरी से चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टीयर और स्लीपर क्लास कोच होंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12997 एवं 19009 की बुकिंग 3 जनवरी से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनीत

   

सम्बंधित खबर