अर्जुन मुंडा बुधवार को खूंटी में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

खूंटी, 2 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को खूंटी आयेंगे और टकरा में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सांसदप्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री बुधवार को पूर्वाहृन 11 बजे खूंटी आयेंगे और भाजपा कें जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

अपराह्न दो बजे खूंटी प्रखंड के गडुगिया मोड़ पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम फुदी से हड़ाम-बड़ाम वाया बरकोरगी कानाडीह मोड़ तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास। करेंगे। अर्जुन मुंडा अपराह्न एक बजे मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा को श्रद्धांजली और टकरा नाला पर वियर योजना के निर्माण का शिलान्यास और वहीं उद्वह सिंचाई योजना निर्माण का उद्घाटन करेंगे। सांसद प्रतिनधि ने बताया कि मौके पर ईस्टर्न स्टॉरेज पॉण्ड का उद्घाटन करेंगे।

मौके पर मंत्री टकरा मैदान में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास करेंगे और सांस्कृतिक कार्यकम तथा ग्रामीणों से भेंटवार्ता करेंगे। अपराह्न दो बजे वे वन धन केन्द्र, सिलादोन, खूंटी में महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ वार्ता करेंगे और अपराह्न चार बजे महादेव टोली शिवालय रोड, खूंटी पहुंचेंगे और स्व एतवा नायक के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर