सोने की चरण पादुका लेकर मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत अयोध्या रवाना

चरण पादुका के साथ महंत शंकर पुरी महाराजः फोटो बच्चा गुप्ताचरण पादुका के साथ महंत शंकर पुरी महाराजः फोटो बच्चा गुप्ता

-मंदिर से मंहत चरण पादुका लेकर पैदल ही गोदौलिया आए,पूरे राह हर-हर महादेव जयजय श्री राम का गूंजा जयकारा

वाराणसी,20 जनवरी (हि.स.)। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज शनिवार को श्री रामलला के लिए सोने की चरण पादुका (खड़ाऊ),चुनरी और रोरी लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या रवाना हो गए।

मंदिर से माता अन्नपूर्णा और सोने से निर्मित रामलला के चरण पादुका की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंहत शंकर पुरी नंगे पाव पैदल ही सैकड़ों भक्तों के साथ चरण पादुका लेकर गोदौलिया पहुंचे। इस दौरान पूरे राह श्रद्धालुओं ने चरण पादुका को देख हर-हर महादेव,जय जय श्रीराम का गगनभेदी जयकारा लगाते रहे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान महंत शंकरपुरी ने बताया कि विश्वनाथ गली व्यापार मंडल के व्यापारियों के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से यह स्वर्ण चरण पादुका रामलला के लिए तैयार कराई गई है। जगत जननी मां अन्नपूर्णा के प्रसाद के तौर पर यह चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित होगीं। इसे बनारस के कारीगरों ने ही बनाया है।

उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी। गोदौलिया से महंत चरण पादुका लेकर निजी वाहन से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अन्नपूर्णा मंदिर मे प्रातः सुंदरकाण्ड के पाठ के बाद हवन 151 बटुक करेंगे। सायंकाल दीपोत्सव में 11 हजार दिए जलाए जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती के बाद आम भक्तों के लिए शाम तक भोग भंडारा भी चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

   

सम्बंधित खबर