रतलाम: गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस के मध्य वन वे एक फेरा स्पेशल ट्रेन

रतलाम, 20 जनवरी (हि.स.)। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुविधा देने के लिए रतलाम मंडल से होकर गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य एक एक फेरा(वन वे) स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 21 जनवरी को गोरखपुर से 13.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(16.30/16.40, 22.01.2024) एवं दाहोद(18.17/18.19) होते हुए 23 जनवरी, 2024 को 04.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा जं, रतलाम जं, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 20 कोच रहेंगे।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि की जानकारी के लिए यात्रीगण रेल मदद नम्बर 139, एनटीईएस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर