कौमी इंसाफ मोर्चा ने तीन घंटे के लिए फ्री किए 13 टोल प्लाजा

चंडीगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पंजाब के सात जिलों में 13 टोल प्लाजा को तीन घंटे के लिए फ्री कर दिया। तीन घंटे यहां से गाड़ियां फ्री आती-जाती रहीं। शनिवार को टोल प्लाजा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक फ्री रहे।

कौमी इंसाफ मोर्चा के नेताओं का कहना है कि बीते एक साल से पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर पर उनकी तरफ से धरने दिए जा रहे हैं। छह जनवरी को उन्हें एक साल पूरा हो चुका है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से उनकी मांगों को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके बाद अब बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोर्चे की तरफ से संघर्ष तेज करने की घोषणा की गई है। नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार को नुकसान नहीं होगा, वे उनकी बात नहीं सुनेंगे। आने वाले समय में संघर्ष तेज करते हुए कई और कदम भी उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर