विक्रोली के अंबेडकर अस्पताल की आईसीयू यूनिट में लगी आग, छह मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। विक्रोली के टैगोर नगर में स्थित डॉ. अंबेडकर अस्पताल में रविवार तड़के आग लग जाने से खलबली मच गई। फायर ब्रिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। अस्पताल के मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अंबेडकर अस्पताल के डॉ. जगदीश गोसावी ने रविवार को बताया कि अस्पताल के आईसीयू यूनिट में आज तड़के अचानक आग लग गई थी। आईसीयू में इलाज करवा रहे छह मरीजों शिवाजी ढेले (65), विमल तिवारी (60), यशोदाबाई राठौड़ (58), कांताप्रसाद निर्मल (75), अरुण हरिभगत (64) और सुष्मिता घोकशे (23) को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इनमें से दो मरीजों को राजावाड़ी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अन्य चार मरीजों को अंबेडकर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गोसावी ने बताया कि फायर ब्रिगेड के जवानों ने आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया है, इस समय कूलिंग का काम जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर