जालंधर में लगे मुख्यमंत्री की तलाश के पोस्टर

चंडीगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के जालंधर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उपायुक्त कार्यालय के बाहर की दीवारों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तलाश के पोस्टर लगे मिले। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने फोटो तथा वीडियो बनवाने के बाद पोस्टर हटवा दिए गए।

जानकारी के अनुसार दो दिन की साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को जब कर्मचारी व अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो डीसी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगे मिले। कुछ शरारती तत्वों ने यहां पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री तलाश यात्रा शुरू करने के पोस्टर लगा दिए। डीसी ऑफिस के बाहर यह पोस्टर टेप से चिपकाया गया था।

इस मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पोस्टर करीब दो दिन पहले हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने लगाए थे। उस समय किसी का ध्यान नहीं गया और किसी ने पोस्टर यहां से नहीं हटाए। इसके बाद दो दिन की छुट्टियां आ गई।

इस संबंध में थाना नवी बारादरी के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई करने के लिए आदेश आते हैं तो पुलिस इस पर उचित कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर