भोपालः काटजू अस्पताल में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आज से

भोपाल, 23 जनवरी (हि.स.)। स्त्री रोग संबंधी समस्याओं के निदान, परामर्श एवं उपचार के लिए राजधानी भोपाल के डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय में आज (मंगलवार) से दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार तक चलने वाले इस विशेष शिविर में महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के निदान, निशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं में माहवारी के दौरान होने वाली परेशानी, बच्चेदानी का नीचे आना, निसंतानता, मेनोपॉज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम आदि बीमारियों के संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। शिविर में पैथोलॉजिकल जांच, सोनोग्राफी, कैंसर स्क्रीनिंग के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार संबंधी सलाह भी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय को डेडीकेटेड महिला एवं शिशु अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसमें अत्याधुनिक प्रसूति एवं नवजात शिशु जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पहली बार यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर