लेखपाल भर्ती के विरोध में युवा कांग्रेस ने दादर में किया रेल रोको आंदोलन

मुंबई, 23 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दादर स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। इससे लोकल ट्रेनें तकरीबन आधे घंटे तक बाधित रही। रेलवे पुलिस बल ने आंदोलन करने वालों समझाकर हटाया, इसके बाद लोकल रेलवे की सेवा पूर्ववत हो सकी।

कांग्रेस पार्टी ने लेखपाल भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाकर इसकी विशेष जांच दल (एसआईटी) के माध्यम से जांच की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसी वजह से मंगलवार को तकरीबन दोपहर में तीन बजे कांग्रेस कार्यकर्ता दादर में प्लेटफार्म एक पर चर्चगेट से विरार जा रही लोकल ट्रेन को रोक दिया।

इससे दादर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया था, लेकिन मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर आंदोलन करने वालों को समझाना शुरू किया और किसी तरह उनका आंदोलन स्थगित करवाया। कांग्रेस पार्टी ने मांग पूरी न होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर