गणतंत्र दिवस से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीरभूम, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को बीरभूम जिले के रामपुरहाट से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये। पुलिस ने हस्तिकांदा इलाके में एक सूने मकान से जिलेटिन की छड़ों की बोरियां बरामद की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 16 बोरियों से करीब 6400 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बीरभूम के मोहम्मद बाजार, नलहाटी, रामपुरहाट समेत कई जगहों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये थे। एक पत्थर कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। इस बीच गुरुवार को फिर रामपुरहाट थाना क्षेत्र में विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस विस्फोटकों को जब्त कर थाने ले गयी। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि किसने इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक क्यों एकत्रित किया था। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर