बाक्सा में लगी आग, 20 घर जलकर राख

बाक्सा (असम), 28 जनवरी (हि.स.)। बाक्सा में अचानक लगी आग में कम से कम 20 घर जलकर राख हो गये। पुलिस ने आज बताया कि यह आग बीती रात बाक्सा जिले के खरिजा बिजनी में लगी। रात्रि के करीब 11 बजे कथित शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी।

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल ही सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम लब्दानगुरी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तबतक 20 घर जलकर राख हो गए थे।

इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर