प्रतापगढ के 50 कृषकों का समूह करेगा राज्य स्तरीय भ्रमण

प्रतापगढ़, 30 जनवरी (हि. स.)। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय कृषक भ्रमण हेतु कृषि विभाग परिसर से 50 कृषकों के समूह के बस को उप कृषि निदेषक विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कृषकों को केन्द्रीय औषधीय एवं संगध पौधा संस्थान (सीएमआईआर-सीमैप) में भेजा गया, कृषकों को जन औषधीय एवं संगध पौधों की खेती एवं बाजार वैज्ञानिक-उद्योग-कृषक संवाद, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रय उन्नय पौध किस्मों व सीमैप उत्पादों का प्रदर्शन, आसवन इकाईयों/प्रसंस्करण का सजीव प्रदर्शन तथा अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण जिसमें किसान मेले में प्रतिभागी किसान औषधीय एवं संगध पौधों के बारे में अनुसंधान एवं विकास के साथ बाजार की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी जायेगी।

जानकारी प्राप्त करने हेतु जनपद के विकास खण्डों से गोपाल शरण सिंह, अजीत यादव, अशोक कुमार पटेल, राम सूरत पाण्डेय, विजय मौर्या, हरीराम पटेल, गुलाम मोहम्मद, बालकृष्ण, अशोक सिंह, अमित कुमार, रामजी पटेल, अमरनाथ, ओम प्रकाश पटेल आदि कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, यह कृषक तीन फरवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आयेगें।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर