मुरैना: दो पक्षों के बीच गोलियां चली, चार घायल, तीन ग्वालियर रैफर

- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

मुरैना, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले के बागचीनी थाना अंतर्गत कुम्हेरी गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में अधिया एवं कट्टे से गोलियां चल गई, जिसमें एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है।

घायल सुभाष शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा 25 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा दोपहर को आरोपी सोवरन शर्मा एवं कल्ला शर्मा के घर के सामने से ट्रैक्टर लेकर गुजर रहा था, तभी अचानक दोनों आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया और गोली चला दी, जब सुभाष एवं सौरभ पुत्र बालिकराम शर्मा 18 वर्ष वहां पहुंचे तो उन्हें भी गोली मार दी, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर सौवरन शर्मा ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा गुंजन दोपहर को स्कूल से घर लौट रहा था, तब रास्ते में सौरभ एवं सचिन द्वारा उसके गले में साफी से फंदा लगाकर मारने का प्रयास किया, तब वह रोता हुआ घर आया और पीछे से उक्त सभी लोग अधिया एवं कट्टा लेकर आ गए तथा हमला बोल दिया। इस हमले में सौवरन का भाई केशव शर्मा की छाती में गोली लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग अपने-अपने घायल लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए केशव शर्मा एवं दूसरे पक्ष के दो अन्य लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया ह। घटना के बाद गांव में दहशत का वातावरण निर्मित हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर