बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का दर्शन पाने को उमड़ा जनसैलाब

कानपुर,31 जनवरी (हि.स.)। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री काफी इंतजार के बाद बुधवार को चौबेपुर दक्षिण मुखी बालाजी धाम में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान वहां उनकी एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल एवं उनके निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहे और भीड़ को दूर करते नजर आए।

सर्वप्रथम धीरेन्द्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण करके हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने श्री राम चंद्र के नाम का जयकारा लगाने के साथ ही भक्तों को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व पंडित चंद्रभूषण पाठक के मुखारविंद से राम कथा सुनाई जा रही थी। सुबह से ही भक्तों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चालू हो गया था। बागेश्वर महाराज की झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस बल के साथ डीसीपी और एडीसीपी भी वहां मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर