विदेशी खाई में गिरकर पेड़ पर फंसा

ऋषिकेश, 31 जनवरी (हि.स.)। मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल डिवाइन के पास एक विदेशी खाई में गिरकर पेड़ पर फंस गया। तपोवन चौकी पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रैपिंग कर विदेशी को सकुशल बाहर निकाला। जान बचाने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार व्यक्त किया।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तपोवन चौकी को स्थानीय लोगों ने सूचना दी की, होटल डिवाइन के पास एक विदेशी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। खाई में गिरने के बाद विदेशी पेड़ पर फंसा हुआ है। नीचे गंगा बह रही है। यदि संतुलन बिगड़ा तो विदेशी खाई में गिरते हुए गंगा में गिर जाएगा। जिससे उसकी जान जा सकती है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए एसडीआरएफ की टीम ने रोप से रैपिंग कर विदेशी तक पहुंच बनाई। फिर सुरक्षित तरीके से विदेशी को खाई से बाहर निकाल कर मुख्य मार्ग पर लाया गया।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवान ने बताया कि विदेशी की पहचान विटाली निवासी बेलारूस के रूप में हुई है। विदेशी खाई में कैसे गिरा अभी इसका पता नहीं चलाया पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर