फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में गुणोत्सव-2024 का आयोजन

फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में गुणोत्सव-2024 का आयोजन।फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में गुणोत्सव-2024 का आयोजन।फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में गुणोत्सव-2024 का आयोजन।

कोकराझार (असम), 4 जनवरी (हि.स.)। राज्य में छात्रों और स्कूलों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए गुणोत्सव-2024 का पहला चरण कोकराझार जिले में शुरू हुआ।कोकराझार जिले के दोतमा शिक्षा खंड के अंतर्गत फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में भी आज गुणोत्सव-2024 का आयोजन किया गया। स्कूल में गुणोत्सव-2024 की बाहरी मूल्यांकनकर्ता दोतमा यूएन ब्रह्म कॉलेज के प्रोफेसर बबीता कुमार उपस्थित होकर फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल का मूल्यांकनक किया। आज के इस गुणोत्सव में सीआरसी आमिनुर रहमान, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुजय किशोर, स्कूल प्रबंधन और विकास समिति के अध्यक्ष प्रबीर सान्याल, स्कूल के छात्रों के साथ-साथ शिक्षक, एसएमसी सदस्य और अभिभावक गण उपस्थित थे। गुणोत्सव को लेकर स्कूल में जश्न का माहौल है। सरकार की इस प्रणाली की सभी ने सराहना की। आज फकीराग्राम रेलवे एमई स्कूल में हुए गुणोत्सव में स्कूल के छात्रों के साथ-साथ शिक्षक प्रबंधन समिति और अभिभावकों की भागीदारी बेहद आकर्षित रही।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद

   

सम्बंधित खबर