केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया 7 जनवरी को आएंगे इंदौर, सांसद लालवानी ने लिया तैयारियों का जायजा

इंदौर, 4 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया का 07 जनवरी 2024 को इंदौर दौरा प्रस्तावित है। केन्द्रीय मंत्री मंडाविया इंदौर भ्रमण के दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्थापना के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जा रहे हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहे हेल्थ ऑफ इंदौर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

उक्त कार्यक्रमों के सफल और सुचारू संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी., एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री मंडाविया के इंदौर आगमन हेतु सभी जरूरी तैयारियां समय से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर आयोजित किये जा रहे समारोह को भव्य रूप दिया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को सभी कार्यक्रमों हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर