चेतला की बस्ती में लगी आग, सैकड़ों झोपड़ियां खाक

कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता के चेतला इलाके में एक बार फिर एक बस्ती में आग लगी है जिसमें 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। चेतला लॉकगेट के पास नंदीग्राम झुग्गी बस्ती में लगी आग से नुकसान के आकलन के लिए गुरुवार को मेयर फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का दौरा किया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग रात करीब 1:30 बजे लगी। गुरुवार सुबह करीब छह बजे छह दमकल गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। झोपड़ियां जलकर राख हो गईं लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। झुग्गीवासियों के एक वर्ग के अनुसार, जब आग लगी, तब देर रात हो चुकी थी। हर कोई लगभग सो चुका है। उस वक्त बड़ा खतरा हो सकता था। शुरुआत में पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन बस्ती इलाका होने की वजह से आग फैलती चली गई। जिस जमीन पर आग लगी वह जमीन कोलकाता पोर्ट अथॉरिटी की है। गुरुवार को फिरहाद ने मौके पर जाकर कहा कि जमीन पर कई लोगों की नजर है। इसलिए उन्होंने आग लगाए जाने की साजिश से इनकार नहीं किया। इसके अलावा, उन्होंने कहा, सरकार बेघर झुग्गीवासियों के लिए अस्थायी आवास बनाएगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर