नागदा: बहुराष्ट्रीय लैंक्सेस उद्योग प्रबंधक को सीवरेज मामले में सीएमओ ने थमाया नोटिस

नागदा, 4 जनवरी (हिंस)। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर बिड़लाग्राम नागदा में जर्मनी कंपनी द्धारा संचालित लैंक्सेस उद्योग प्रबंधन के द्धारा नपा सीमा से बहने वाले एक नाले पर सीवरेज चैम्बर बनाकर पानी रोकने के एक मामले में नोटिस जारी किया है। सीएमओ ने तीन दिनों में उद्योग प्रबंधन को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नोटिस में बताया गया है कि बिड़लाग्राम स्थित सी ब्लॉक एवं जी ब्लॉक में बहने वाले नाले पर चेम्बर बनाने की अनुमति किस विभाग से ली गई है। नाले पर पानी किस नियम के तहत रोका गया है। नोटिस की प्रति लैंक्सेस प्रबंधन को प्राप्त भी हो गई है। जिसके प्रमाण इस संवादाता के पास सुरक्षित है। इस मामले में मुख्य नपा अधिकारी सीएस जाट से संपर्क करने पर उन्होंनें इस प्रकार का नोटिस जारी करने की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र में नाले के पानी को उद्योग प्रबंधन ने रोका है, वह क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों का है। बताया जा रहा हैकि लैंक्सेस प्रबंधन की इस प्रकार की कार्यवाही से इलाके में बदबू फैल रही है। उधर, उद्योग प्रबंधन इस पानी का उपयोग उधोग में कर रहा है। इस मसले को भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक छोटलाल मल्लाह ने नगरपालिका में सूचना का अधिकार लगाकर यह जानना चाह थाकि नगरपालिका सीमा में लैक्सेस उद्योग प्रबंधन ने नाले पर जो चैम्बर बनाए उसकी अनुमति की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराई जाय। साथ ही अनुमति के लिए जो आवेदन उद्योग प्रबंधन ने नपा में किया था उसकी भी प्रमाणित प्रति मांगी गई थी।

इस आवेदन का जवाब लोकसूचना अधिकारी ने पत्र जारी कर छोटेलाल को यह बताया कि लैंक्सेस प्रबंधन ने नाले का पानी रोककर चेम्बर बनाने की कोई अनुमति नगरपालिका से नहीं ली है। इस प्रकार का कार्य करने के लिए कोई आवेदन भी नहीं दिया। इस उत्तर के साथ प्रबंधक को जारी किए नोटिस की प्रति भी उपलब्ध कराई है। जिस पर मुख्य नपा अधिकारी के हस्ताक्षर है। इस प्रकार सभी अभिलेखों के प्रमाण इस संवादाता के पास सुरक्षित है। छोटे मल्लाह से संपर्क करने पर उनका का कहना है कि प्रबंधन नें यह कृत्य नपा की बिना अनुमति के किया है। जिसका खामियाजा प्रदूषण से कई झुग्गी में रहने वाले परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र में बदूबू व और गंदगी फैल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

   

सम्बंधित खबर