गुनाः बेकाबू बस रोड से उतरकर खेत में पलटी, पांच यात्री घायल

गुनाः बेकाबू बस रोड से उतरकर खेत में पलटी, पांच यात्री घायल

गुना, 5 जनवरी (हि.स.)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नानीपुरा के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बस गुना से सिरसी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे बस म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी पुलिस चौकी इलाके में यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई।

म्याना थाना प्रभारी विनोद छाबई ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में पांच यात्री घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर