राजगढ़ःमामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़े,12 पर केस दर्ज

राजगढ़,5 जनवरी (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोयलीकला में घर के सामने गाड़ी रखने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम मोयलीकलां निवासी कल्ला(50) पुत्र नसीरखां ने बताया कि बीती रात घर के सामने गाड़ी रखने की बात को लेकर गांव के मेहबूब पुत्र नूर मोहम्मद, उसके भाई हकीम, मेहफूज पुत्र मेहबूब और अतीक के छोटे बेटे ने गालियां देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मेहबूब (45) पुत्र नूर मोहम्मद ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर कल्ला पुत्र नसीरखां, उसकी पत्नी रिहानाबी, गुड्डू पुत्र हबीवखां, उसके भाई बबलू, बसीम, मतीन, बिलाव और एहसान पुत्र हकीमखां ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर