राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान यात्रा करने से बचें मुस्लिम: अजमल

गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से आग्रह किया है कि वे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान आगामी 20 से 25 जनवरी के बीच यात्रा करने से बचें।

राज्य के ग्वालपाड़ा जिले के कदमतल में आज एक मदरसा के शिलान्यास समारोह में अजमल ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों का सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग 20 से 25 जनवरी तक ट्रेन, बस, कार आदि में किसी भी प्रकार की यात्रा करने से परहेज़ करें, जब भगवान राम की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी। अजमल ने कहा कि मुस्लिम इस देश में बहुत लंबे समय से पीड़ित हैं।

समारोह के दौरान मौलाना अजमल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने एनआरसी और डी-वोटर व्यवस्था शुरू की थी। अजमल ने कहा कि मुस्लिम अक्सर कांग्रेस द्वारा दिए गए लॉलीपॉप से भ्रमित हो जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर