2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है : शेखावत

जोधपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले सत्तर साल में आई सरकारों से देश की आजादी में बलिदान देने वालों के सपनों का भारत बनाने में कहीं न कहीं चूक हुई है, लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश को विकसित बनाने में निरंतर प्रगति हो रही है। इस बात को पूरा विश्व स्वीकारने लगा है।

शेखावत शनिवार को शहर के प्रतापनगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सत्तर साल में वैसा नहीं हो पाया, जैसा होना चाहिए था। पिछली सरकारों ने देश के विकास की गति अत्यंत धीमी थी, लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी सरकार आई, उन्होंने संकल्प लिया कि उनकी योजनाएं गांव और गरीब के जीवन में परिर्वतन लाने के लिए होगी। वर्ष 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने उसके बाद घर-घर में बिजली और पानी लाने की योजनाएं बनाई गई। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को चूल्हे से मुक्ति मिली। चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सामान्य व्यक्ति जो रोजगार करता है, उसकी क्षमता और सामर्थ्य बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए। मुद्रा योजना के तहत युवकों को लोन दिए गए। इसका परिणाम ये हुआ कि जो युवक कभी नौकरी मांगने के लिए लाइन में लगे रहते थे। उन्होंने न केवल खुद का कारोबार खड़ा किया, वरन वे दूसरे युवकों को नौकरी देने में भी सक्षम हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ दिलाने के लिए गवर्नेेंस का नया मॉडल दिया। इसके चलते देश में बारह करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए। देश में आधारभूत संसाधनों पर व्यय किया गया। आज रेल, सडक़ें और हवाई अड्डों आदि का तेजी से पुननिर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में हम सबको जुटना होगा।

शेखावत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत के लिए अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई। इससे पहले विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगाए गए शिविर में केन्द्र की कई योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र सौंपे गए। लाभार्थियों से संवाद भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर