भोपाल में वकील ने आंख में पट्टी और कान में हेडफोन लगाकर की आत्महत्या

भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के त्रिलंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने आंखों पर पट्टी बांधी और कान में हेड फोन लगाया था। मृतक पेशे से वकील था और जिला कोर्ट में प्रेक्टिस करता था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार बालाघाट के वारासिवनी निवासी अंशुल बंसोड (28 वर्ष) पुत्र आनंद बंसोड पिछले पांच साल से भोपाल के त्रिलंगा स्थित विकासकुंज कॉलोनी में किराए से रहता था। वह एलएलबी करने के बाद भोपाल जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने लगा था। एसआई एसएन साहू ने बताया कि शुक्रवार देर रात को अंशुल की मां उसे फोन कर रही थी, लेकिन कॉल पिक नहीं हुआ। लगातार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अंशुल के दोस्त को फोन कर जानकारी दी। दोस्त रूम पर पहुंचे तो गेट अंदर से लॉक था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गेट तोड़कर घर में पहुंची तो वहां अंशुल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

कमरे में मिली शराब की बोतल

पुलिस को मृतक अंशुल के कमरे से शराब की बोतल और डिस्पोजल मिला है। फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतक के पिता वारासीवनी (बालाघाट) में पीडब्ल्यूडी में एसडीओ पद पर पदस्थ हैं। बड़े भाई मुंबई में आरबीआई में पदस्थ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर