विकसित भारत संकल्प यात्रा में 994 पात्रों ने किया आवेदन : सांसद

कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को विभिन्न योजनाओं के लिए 994 पात्रों ने आवेदन किया है। यह बातें रविवार को शहर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कही।

प्रधानमंत्री मोदी की गारण्टी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को गोविन्द नगर के वार्ड-02 दादा नगर, एवं वार्ड-20 फजलगंज में पहुुंची। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शहर सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव गरीबों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित रहे हैं। गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए उन्होनें अनेकों योजनाओं चलाई। सांसद पचौरी ने कहा कि माननीय नरेन्द्र मोदी ने अब तक पूरे देश में एक लाख करोड़ के जीवन सहायक उपकरण दिव्यांग भाई-बहनों को निःशुल्क उपलब्ध कराए। चूल्हे में खाना बनाने वाली महिलाओं को उज्जवला योजना में निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिलवाए। अंधेरे में रह रहे परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिलवाए।

सांसद पचौरी ने आए लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन कराने और योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। इस प्रकार आज 955 पात्र लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामलखन रावत, जिलामंत्री विनय पटेल, पार्षद नवीन पण्डित, शिव शंकर सैनी, अखिलेश पाण्डेय, राजेश भदौरिया, अनूप अवस्थी, अर्जुन सिंह यादव, सोनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर