दमोह: ब्रम्हमुर्हत में कसाई मंडी में पुलिस ने दी दबिश

दमोह,7 जनवरी (हि.स.) गौ कसी के मामलों पर अंकुश लगाने लगातार किये जा रहे प्रयासों के बीच दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में शहर कसाई मंडी में रविवार सुबह 04 बजे के करीब दबिश दी। पुलिस ने यहां कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली।

ज्ञात हो कि पिछले कई दशक से अवैध रूप से दमोह में कसाई मंडी संचालित है। संबधित विभाग की घोर लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते कसाई मंडी में बढते गौ कसी के मामलों को लेकर हिन्दुवादी संगठनों ने लगातार आपत्ति जताई थी और एक आंदोलन भी कुछ दिन पूर्व किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि रात्रि कालीन पुलिस की पार्टी का भ्रमण एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन कसाई मंडी में संचालित गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये यहां पर मैंने स्वयं गस्त की है। उन्होंने कहा शांति व्यवस्था बनी रहे अपराधियों में भय हो और अपराध पर नियंत्रण हो यह हमारी प्राथमिकता है। रविवार को कसाई मंडी में पुलिस का प्रातः04 बजे के करीब पहुंचकर गली गली में तलाशी से क्षेत्र में हडकंप बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव/मुकेश

   

सम्बंधित खबर