मप्र: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, विधानसभा क्षेत्र में करेगी संगठनात्मक सम्मेलन

भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लोकसभा प्रभारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त बैठकें संपन्न हुई। बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की। बैठकों में मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

बैठकों में लिये गए निर्णयों और संगठनात्मक चर्चा की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुये 18 से 24 जनवरी तक कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक सम्मेलन करेगी। इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी से निकाली जा रही मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ों न्याय यात्रा जो मप्र के 9 जिले मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ जिलों में 7 दिनों में 700 किलोमीटर की यात्रा को लेकर कई निर्णय लिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर