मंदसौर: कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग हेतु संस्कृत सर्वोत्तम भाषा है: दशरथसिंह झाला

मन्दसौर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं संस्कृत भारती मन्दसौर के संयुक्त तत्त्वावधान में एड ऑन पाठ्यक्रम के अन्तर्गत दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। वर्ग का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ।

इस संस्कृत सम्भाषण वर्ग के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी दशरथ सिंह झाला ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत एवं कम्प्यूटर के समवेत ज्ञान होने पर ही भारत को पूर्ण विकसित बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु संस्कृत भाषा का संरक्षण अत्यावश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि संस्कृत एक वैज्ञानिक भाषा है, जिसमें जैसा लिखा जाता है, वैसा ही पढ़ा जाता है। संस्कृत विश्व की समस्त भाषाओं की जननी है। अतः विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के रूप में अवश्य संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान को पढ़ना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर